मंगलवार
मामूली आदमी का घोषणा पत्र

मामूली आदमी हूँ
असमय मरुँगा
तंग गलियों में
संक्रमण से
सड़क पार करते हुए
वाहन से कुचल कर
या पुलिस लाकअप में
माफ करना मुझे
अदा नहीं कर सकूँगा
मैं अपना पोस्टमार्टम खर्च !
- अरविन्द श्रीवास्तव
सदस्यता लें टिप्पणियाँ [Atom]